कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। वहीं विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया।
वहीं उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा थे। युवाओं को आज भी उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज नेताजी भले ही हमारे बीच नहीं है, किंतु उनका जीवन गाथा, वीरता और पराक्रम हम सबों के लिए आज भी प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। वहीं एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और बच्चों ने भी बारी-बारी से नेताजी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
मौके पर नवीन कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, पवन ठाकुर, विक्रम कुमार, सतीश कुमार, फैयाज कैसर, विक्की कुमार, संजय तिवारी, जेपी सिंह, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का योगदान रहा।