नई दिल्ली। वायु सेना ने भारत में स्थित अपने ठिकानों से फ्रांस और यूएई के साथ अरब सागर के ऊपर अभ्यास ‘डेजर्ट नाइट’ में हिस्सा लिया। फ्रांसीसी भागीदारी में राफेल लड़ाकू विमान और एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट शामिल थे, जबकि यूएई वायु सेना ने एफ-16 को हवाई अभ्यास में उतारा। भारत की ओर से लड़ाकू सुखोई, जगुआर और हरक्युलिस सी-130-जे ने दोनों विदेशी वायु सेनाओं के सामने अपनी ताकत दिखाई।
विंग कमांडर आशीष मोघे ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल और संयुक्त अरब अमीरात वायु सेनाओं के साथ अरब सागर के ऊपर हवाई अभ्यास ‘डेजर्ट नाइट’ किया। इस अभ्यास में फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान और एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हुआ, जबकि यूएई की वायु सेना एफ-16 के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया। यह सभी विमान संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा हवाई अड्डे से संचालित हुए। दूसरी तरफ भारतीय वायु सेना के विमान भारत के भीतर के ठिकानों से संचालित किये गए।
उन्होंने बताया कि भारत की ओर से लड़ाकू सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, जगुआर, अवाक्स, हरक्युलिस सी-130-जे और एयर टू एयर रिफ्यूलर विमान शामिल हुए। एक्सरसाइज ‘डेजर्ट नाइट’ का मुख्य फोकस तीनों वायु सेनाओं के बीच तालमेल और अंतरसंचालन बढ़ाने पर था। अभ्यास के दौरान हुई बातचीत से प्रतिभागियों के बीच परिचालन ज्ञान, अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान का मौका मिला। इस तरह के अभ्यास भारतीय वायुसेना की शक्ति को प्रदर्शित करने के अलावा क्षेत्र में बढ़ती राजनयिक और सैन्य बातचीत का संकेत देते हैं।