बोकारो: बोकारो जिले के कई थाना क्षेत्रों के मन्दिरों में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं का उद्भेदन करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश पर गठित एसआईटी ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, उनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त औजार व दानपेटी सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में बोकारो जिला निवासी सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन, सूरज रजवार तथा आफताब राय उर्फ आफताब अली के नाम शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्त कसमार थाना कांड सं.- 38, माराफारी थाना कांड सं.- 35, 36, बालीडीह ओपी कांड सं.- 96, चास थाना कांड सं.- 154, जरीडीह थाना कांड सं.- 53, 55 तथा सेक्टर-4 थाना कांड सं.- 63 में वांछित हैं। पकड़े गए सभी आरोपी चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस के लिए वांछित है।
सूरज रजवार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हीरो होन्डा स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल संख्या- जेएच09 एपी 2203, मंदिर से चोरी गई दानपेटी तथा चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये हैं। एसआईटी में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, रोहित कुमार रजवार, थाना प्रभारी आशीष खाखा, उज्जवल पांडेय, ललन रविदास, बालीडीह ओपी प्रभारी अशोक कुमार पासवान, कसमार थाना के रमेश कुमार बर्णवाल, अनिल कुमार कार्तिक पाहन, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा, आरक्षी तारकेश्वर पांडेय, दीपक कुमार महतो, मृत्युंजय माहथा, मधुसूदन रजवार आदि शामिल थे।