WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बोकारो : ज़िले के आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के अवैध निर्माण में लगी एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके पर 266 पेटी तैयार विदेशी शराब,1550 लीटर स्प्रिट, चार हज़ार बोतलों के ढक्कन, पाँच हज़ार विभिन्न ब्रांडों के लेबल, शराब तथा स्प्रिट लदा एक वैन बरामद किया और शराब कारोबारी बिनोद साव सहित शराब निर्माण में लगे पाँच अन्य को धर दबोचा।
उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली के खेतको के जंगली इलाके में अवैध रूप से निर्मित उक्त विदेशी शराब की कीमत करीब 50 लाख है। एक बोलेरो वाहन और दो बाइक भी टीम को मिली है। शराब सरगना के निशानदेही पर घटनास्थल से महज एक किलोमीटर दूर स्थित इसके गोदाम पर भी टीम ने जाँचकर शराब बरामद किया है।