गुमला। उपायुक्त सुशांत गौरव ने मंगलवार को अपने सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्या सुनी और उसके समाधान हेतु अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में कामडारा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी रोशन गुलाब ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए बकाये मानदेय की भुगतान की मांग की। उसने कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से गाढ़ा जंगल में बांस के पौधों की वह पहरेदारी कर रहा है। परंतु उसे 12 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिसपर उपायुक्त ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए आवश्यक जांच उपरांत जल्द से जल्द मानदेय भुगतान करवाने का निर्देश दिया। चैनपुर निवासी दिनेश कुमार ने अपने जमीन विवाद मामले से उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि मेरे जमीन को बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है।
गरीब होने के कारण वे केस लड़ने में असमर्थ है। उसने उपायुक्त से सहायता की गुहार लगायी। जिसपर उपायुक्त ने एसडीएम चैनपुर को मामले की जांच करते हुए लॉ एंड आॅर्डर के तहत आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वहीं डोकापाट चैनपुर के असुर जनजाति से आने वाले हेलारी असुर ने रोजगार की मांग की। जिसपर उपायुक्त ने जेएसएलपीएस डीपीएम को आवेदन अग्रसारित करते हुए संस्था अंतर्गत योग्यता के अनुसार कार्य देने को कहा। गुमला प्रखंड क्षेत्र के पुगु करमडीपा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से रियाडा की जमीन स अवागमन कर रहे हैं लेकिन कुछ दिनों पूर्व प्रेम संस मोर्टर को रियाडा के द्वारा उस जमीन दे दिया गया है। जिससे उनका आवागमन का मार्ग बंद हो गया।
जिसपर उपायुक्त ने एसडीओ सदर को जांच उपरांत उचित कार्यवाही करते हुए ग्राम वासियों की सहायता करने की बात कही। इस दौरान नवाडीह के आवेदक ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से उन्हे जोड़ने की मांग रखते हुए उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित किया । जिसपर उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को उक्त आवेदक को योजना से जोड़ने हेतु सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावे दूरदराज से समस्या लेकर आये ग्रामीण जनता के द्वारा मानदेय भुगतान, राशन कार्ड, नौकरी, भूमि संबंधित, मुआवजा भुगतान, जमीन संबंधित विवाद , संबंधित नागरिकों के व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अविलंब अग्रतेर कार्यवाही करने हेतु भेजने का निर्देश दिया