कोडरमा। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के द्वारा 18 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित विश्वकर्मा अधिकार रैली को सफल बनाने और जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर समाज के पदाधिकारियों के द्वारा अलग अलग समूहों में बंट कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, सोमवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनसपंर्क अभियान के साथ साथ रैली को लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया।
समाज के मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर राणा के नेतृत्व में मूर्कमनाय, बेला, करमाचैक आदि गांवों में जन सम्पर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान समाज के लोगों को रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए श्री राणा ने कहा की इतिहास गवाह है, बिना संघर्ष, त्याग और आंदोलन के किसी को विजयी नही मिला है, उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उल्लेख करते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक संघर्ष करो जब तक कि सफलता नही मिल जाय।
मौके पर भुवनेश्वर राणा, रामचंद्र राणा, मनोज विश्वकर्मा, नथु विश्वकर्मा, उपेंद्र राणा, पंकज राणा, विजेंद्र राणा, मोती राणा, सुजित राणा, प्रयाग राणा, बाबूलाल राणा, बालेश्वर राणा, महावीर राणा, दामोदर राणा, बहादुर राणा आदि मौजूद थे।