कोडरमा। जिला ट्रैक्टर एसोसियेशन ने मंगलवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मुलाकात कर एक आवेदन सौंपा है। दिये गये आवेदन में बताया गया कि जयनगर प्रखंड के लतभेदवा बालू घाट का टेंडर खनन विभाग के द्वार विजय शर्मा के नाम से किया गया, लतभेदवा बालू घाट से बालू का उठाव नहीं हो रहा है। जिसके बाद पूरे जयनगर प्रखंड में निबंधन अभिकर्ता के रंगदार मनोज मुंडा, विपुल, छोटे लाल यादव व मोहन यादव के द्वारा मनमाने ढंग से 750 रुपया के चालान के जगह 1600 रुपया का चालान काटा जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है।हमलोगों के द्वारा बोला जाता है कि लतभेदवा से बालू उठाव कीजिए तो बोलता है कि जहां चाहिए वहां से पैसा वसूली करेंगे और नहीं दोगे तो ठिकाने लगा देंगे। वहीं ट्रैक्टर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया की संबंधित पदाधिकारी से जांच करवाकर इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर लक्ष्मण यादव, विजय कुमार सिंह, अरुण सिंह, विक्रम यादव, आजाद यादव, काजू यादव, मनी साव, किशन राणा, शंकर पंडित, धर्मेंद्र दास, मनोज यादव, अभिषेक यादव, मो. साजिद, राजू साव, दामोदर प्रसाद मंडल, राजू यादव, संदीप यादव, राजकुमार यादव व ट्रैक्टर एसोशियेसन के सैकड़ों चालक व वाहन मालिक मौजूद थे।