कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी सिम कार्ड और सोशल मीडिया के जरिए आने वाले ओटीपी को चीन, पाकिस्तान में बेचने वाले गिरोह के एक गुर्गे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उसका नाम गौरव शर्मा है। 35 साल के गौरव को हिमाचल प्रदेश पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था और सोमवार देर रात पुलिस उसे लेकर कोलकाता पहुंची है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बुधवार सुबह बताया कि कुछ सप्ताह पहले मुर्शिदाबाद, हुगली, वर्धमान समेत राज्य के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर नौ ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो फर्जी आईडी के जरिए सिम कार्ड खरीद कर उसके जरिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया ऐप का ओटीपी जनरेट किया करते थे। इनसे पूछताछ के बाद एक अंतर राज्यीय गिरोह के बारे में जानकारी मिली। उसी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर गौरव को गिरफ्तार किया गया।
पता चला है कि ये लोग भारतीय सिम कार्ड के जरिए सोशल मीडिया ओटीपी जनरेट करते थे और इसे खरीदने बेचने के लिए क्रिप्टोकरंसी तथा अलग-अलग फर्जी सिम कार्ड के जरिए बने यूपीआई आईडी का इस्तेमाल किया करते थे। इस डाटा को दुनिया के कई देशों में बेचा जाता था जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी और फेक एकाउंट्स के जरिए खरीदारी के लिए होती थी। पुलिस उससे पूछताछ कर इस पूरे गिरोह के बारे में समझने की कोशिश कर रही है। उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।