कोडरमा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी के नेतृत्व में अनोखा अभियान चलाया गया। जेजे काॅलेज के समीप आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट के पकड़े गए बाइक सवारों से न तो आर्थिक जुर्माना वसूला गया और न कि कोई कार्रवाई की गई, बल्कि ऐसे बाइक सवारों को गुलाब का फूल और हेलमेट देकर उन्हें यातायात नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया गया, ऐसे में कई युवाओं ने भविष्य में बिना हेलमेट के बाइक नही चलाने का प्रण किया।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए एसपी श्री सिंह ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने और फिल्मी स्टाइल में बाइक चलाने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसमें लोगों की असमय जानें चली जाती है। उन्होंने कहा कि आपकी जान आपके परिवार के लिए अनमोल है, एक व्यक्ति के निधन होने पर इसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है, ऐसे में हमें अपने परिवार के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है, बिना सीट बेल्ट बांधे न तो कार चलाएं और न ही बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करें।
वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से सरकार और न्यायालय इस पर गम्भीर है, हमलोग आपकी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करवाने का प्रयास कर रहें है, मगर जब तक आपलोग स्वयं जागरूक नही होंगे, तब तक हमारा प्रयास अधूरा रहेगा। कार्यक्रम को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एमवीआई सन्तोष सोरेन, विशाल सिंह, हिमांशु रंजन आदि मौजूद थे।