कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान एसपी ने थानावार प्रतिवेदित विभिन्न प्रकार के कांडों और उसके निष्पादन की समीक्षा कर जल्द से जल्द लम्बित कांडों को निष्पादित करने, कुर्की जप्ती और वारंट में तेजी लाने आदि का निर्देश दिया।
बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों से सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था चाक चैबंद रखने, नियमित रूप से गश्ती करने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करने आदि का निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, असामाजिक तत्वों और अफवाहों पर कड़ी नजर रखें, प्रतिमा विसर्जन के समय सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त रहे, पूजा के दौरान हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा को सम्पन्न करवाने में सहयोग करें।
मौके पर एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार व विभिन्न थानों के थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।