कोडरमा। हर्ष और विषाद के मिश्रित भावों के साथ माॅर्डन पब्लिक स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। विद्यार्थी अपने 12-13 वर्षों के अपने छात्र जीवन को याद कर के भाव विह्वल हो गए। कई छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में 12वीं के वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी, विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार तथा निदेशिका संगीता शर्मा एवं तमाम शिक्षकों की उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं इस कार्यक्रम के बाद आप विद्यालय आने में झिझक महसूस करें, आपका केवल औपचारिक आवागमन प्रभावित हो सकता है पर विद्यालय के दरवाज़े आपके लिए सदैव खुले रहेंगे। आपने इस प्रांगण में यहां के शिक्षकों के माध्यम से जो कुछ भी सीखा है वो आजीवन आपके साथ रहेगा।
प्राचार्य ने आगामी बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं। वहीं निदेशिका संगीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन के जिस क्षेत्र में आप अपने आप को देखते है, वहां जीवन मूल्यों के साथ अपने आप को देखें और सदैव एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व के स्वामी बने अच्छे अभियंता, अच्छा चिकित्सक तथा अच्छा आईएएस बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण एक अच्छा इंसान बनना है। श्रीमती शर्मा ने एस्कीमो हंटिंग के उदाहरण के माध्यम से अपनी बात को रखा। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें, रैंप वॉक, सक द बॉल तथा नृत्य इत्यादि थे। अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों को विद्यालय का स्मृतचिन्ह एवम चॉकलेट देकर शुभेच्छाएं दी।