कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन बीएड. सत्र 23-25 के प्रशिक्षुओं ने ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, ग्रिजली गल्र्स हॉस्टल सह डी. फार्मा महाविद्यालय उरवां एवं श्री कोडरमा गौशाला समिति झुमरीतिलैया का भ्रमण किया। सर्वप्रथम प्रशिक्षुगण ग्रिजली विद्यालय का भ्रमण किए, जहां अन लोगों ने वहां कि विभिन्न संकायों के विभिन्न गतिविधियों (शैक्षणिक ब्लॉक, पुस्तकालय, गतिविधी गृह, प्रयोगशाला, बेकरी, लाॅन्ड्री, पाकशाला, फनजोन एरिया इत्यादि) का सफल संचालन एवं उसके उपयोगिता से अवगत हुए, तदनुसार सभागार में ग्रिजली विद्यालय का स्थापना से वर्तमान परिप्रेक्ष्य की कड़ी संघर्षों की ख्याति प्राप्त उपलब्धियों को प्रोजेक्टर के माध्यम प्रस्तुत किया गया, जिससे प्रशिक्षुओं में नूतन ज्ञान का अर्जन हुआ।
ग्रिजली विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं को अपने विषय पर गहन ज्ञान, इंग्लिश स्पोकन एवं टेक्निकल एजुकेशन पर बल दिया। तत्पश्चात ग्रिजली गल्र्स हाॅस्टल, उरवां मोड़ का भ्रमण किया गया, जहां प्रशिक्षुओं ने वहां के विधि व्यवस्था, गार्डेनिंग, शीर्ष मंजिला खेल मैदान, शयन कक्ष इत्यादि के कुशल परिचालन से रूबरू हुए। वहीं श्री गौशाला समिति झुमरीतिलैया का सफल भ्रमण किया गया जहां प्रशिक्षुओं ने वहां की परिसर की समुचित साफ सफाई के साथ ही गौमाताओं को चपाती एवं हरा चारा खिलाए, साथ ही गौशाला के विविध क्रियाकलापों एवं उसकी उपयोगिता से सम्मुख होकर अभीभूत हुए। महाविद्यालय की ओर से उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने गौशाला के साफ़ सफ़ाई में सहयोग के लिए गौशाला को उपहार स्वरूप कंप्रेशर वाटर प्रेशर पंप सहयोग के तौर दिया गया। मौके पर सचिव अविनाश कुमार सेठ, प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सभी सदस्यों को सह्रदय बधाई दी एवं गौशाला के कार्यकलाप से अवगत करवाया।
वहीं महाविद्यालय के उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने गौशाला समिति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों के साथ साथ गौमाता में निहित परमात्मा के विभिन्न रुपों से अवगत कराते हुए गौशला समिति के सभी सम्मानित सदस्यों (अध्यक्ष-प्रदीप केडिया, रामरतन महर्षि, अवतार सिंह, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सेठ एवं कार्यकारी सदस्य संजय अग्रवाल आदि) को उनके बहुमूल्य योगदानों का सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को गौशाला समिति से जुड़ने हेतू प्रेरित किया।
मौके पर प्रशिक्षु मो. सम्मीउल्ल, सदाकत अंसारी, इफ्तेकार अंसारी, रवि कुमार निरंजन कुमार, दिलीप कुमार, नितेश सेठ, सुनील वर्मा, डेविड कुमार, मुकेश दास, राहुल कुमार, सनोज कुमार, विकाश कुमार, सूरज कुमार, जीतन कुमार, मुरली यादव, लक्ष्मण कुमार, सोनाली कुमारी, नेहा कुमारी, सीमा जोजो, रिंकी कुमारी, रेणु कुमारी, रीता कुमारी, नूतन कुमारी, लक्ष्मी मंडल, प्रिया कुमारी, सिफा नूरी, पूजा कुमारी, दीपा कुमारी, आरती कुमारी, निशा प्रिया, प्रीती कुमारी, अंगूरी खातून, पूजा रवि, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, सुनिता कुमारी, सुधा रानी, उमा कुमारी, मीनल कुमारी, अनामिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, अनुपमा कुमारी, ललिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित रहे।