रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार को रांची और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के लगभग छह ठिकानों पर जमीन घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है। रांची में ईडी की छापेमारी मोरहाबादी स्थित सत्येन्द्रु अपार्टमेंट में ठेकेदार विपिन सिंह के आवास पर, खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा और लालपुर बैंक कॉलोनी में प्रियरंजन सहाय तथा अशोक नगर में चल रही है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।
बताया गया कि ईडी की ओर से की जा रही छापेमारी के दौरान टीम मोरहाबादी स्थित विपिन सिंह के आवास में पहुंची। इनकी ट्रैकिंग ईडी नोएडा से ही कर रही थी। इस बात की भनक विपिन सिंह को लग गयी और आवास से परिवार के साथ वह निकल गया। ईडी जब आवास संख्या 402 पहुंची तो वहां किसी को नहीं पाया। इसके बाद फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया और आवास को सील कर दिया। इसके अलावा ईडी जमशेदपुर में भी दो जगहों पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में जिनके यहां छापेमारी की जा रही है, वह रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन के बेहद नजदीकी हैं। जमशेदपुर में जुगसलाई गौशाला के समीप स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी श्याम सिंह भाटिया, बिष्टपुर कांट्रेक्टर एरिया बेगुनिया टावर निवासी रवि सिंह भाटिया के यहां ईडी छापेमारी कर रही है। इनके यहां जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान ईडी ने जमीन से जुडे कई कागजात जब्त किये हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। आरोपित फैयाज खान को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया था। अन्य छह आरोपितों को रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। इस छापेमारी में ईडी के हाथ कई जमीन से जुड़े कागजात हाथ लगे हैं। पूछताछ में ईडी को कई जानकारी मिली है। इसी मामले में ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से पूछताछ कर चुकी है।