रामगढ़। जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत में बुधवार को डीएमएफटी मद से बने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन विधायक सुनीता चौधरी ने किया। इस मौके पर मौजूद डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि आम लोगों को सुविधा देने के लिए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। आंगनबाडी केंद्र का उद्घाटन होने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद सदस्यों अन्य जनप्रतिनिधियों आदि ने बच्चों को पठन सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से न केवल बच्चों, गर्भवती महिलाओं आदि को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि रामगढ़ जिले के विकास में भी इससे गति आएगी।
इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ जिले में एक हजार से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, लेकिन लगभग 50 फीसदी आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन अस्थाई भवनों अथवा किराए के भवनों में हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएमएफटी के माध्यम से जिले में योजनाबद्ध तरीके से मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का निर्णय लिया गया। डीसी ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 14 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज इस नवनिर्मित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि शेष निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।