कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकई गोसाईटोला के समीप सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र के नावाडीह सपही निवासी 17 वर्षीय मजहर अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी व गुड़ीटांड सपही निवासी 17 वर्षीय अब्दुल समद पिता नईम उद्दीन अंसारी इंदरवा देहाती स्कूल से बोर्ड परीक्षा देकर मोटरसाइकिल संख्या जेएच12पी/3914 से इंदरवा से कोडरमा की ओर आने के क्रम में गोसाई टोला के समीप बोलेरो में सीधा टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मजहर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।