कोडरमा। माॅडर्न पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमशः कक्षा छह व सप्तम् के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि वाद-विवाद से श्रवण एवं वाचन कौशल का विकास होता है, जो एक व्यक्ति को सफल रूप से स्वयं को अभिव्यक्त करने में सहायक होता है। एक वक्ता की सफलता तभी है, जब वह एक अच्छा श्रोता भी हो। यदि आप में श्रवण कौशल है तभी आप सामने वाले वक्ता के बातों का उत्तर तर्कों के आधार पर दे सकते हैं।
प्रतियोगिता में कक्षा छह के मान्या सिंह तथा हरजस कौर प्रथम, सीरत सलूजा और शिवम कुमार दूसरा स्थान एवं आर्यन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा सप्तम से प्रथम स्थान आराध्य रंजन, दूसरे स्पर्श सेठ तथा हरजोत कौर व तीसरे स्थान पर आरव केशरी रहे। इसके अलावा बेस्ट इंटरजेक्टर का प्रथम पुरस्कार सौम्यदित्य सरकार तथा द्वितीय पुरस्कार सारांश अग्रवाल ने जीता।