रांचीः हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश किया गया है। पेशी से पहले हेमंत सोरेन का मेडिकल जाँच कराया गया। हेमंत सोरेन ने कोर्ट परिसर में समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। ईडी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्यूडिशियल कस्टडी में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया। आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही थी। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन से जुड़े मामले में बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ईडी ने उन्हें तीन बार रिमांड पर लेकर कुल 12 दिनों तक पूछताछ की।
ईडी ने 201 पन्नों का नया चैट का दावा किया
कोर्ट में हेमंत की पेशी के दौरान ईडी ने अदालत के समक्ष दावा किया है कि हेमंत और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट निकाला गया है। ईडी का दावा यह भी है कि इस चैट में बरियातु की 8.5 एकड़ जमीन पर होने वाले निर्माण से संबंधित कई मामले हैं। जो पीएमएलए 2022 के अंतर्गत आते हैं। ईडी द्वारा पहले के रिमांड में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सएप चैट में न केवल कई संपत्तियों के बारे में गोपनीय जानकारी का आदान-प्रदान शामिल है, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड साझा करने आदि से संबंधित अन्य जानकारी भी शामिल है, जिसमें से बड़ी रकम भी शामिल है। ऐसा प्रतीत होता है कि धन का सृजन और लेन-देन किया गया है।
6 अप्रैल 2021 को विनोद सिंह ने बैक्वेट हॉल के निर्माण का नक्शा चैट के जरिए भेजा था। ईडी का दावा है कि इस चैट में जो लोकेशन दिया गया है, वह बरियातु स्थित 8.5 एकड़ जमीन है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन संपत्ति से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।