WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। जिले के जमुआ थाना इलाके के जमुआ चौक में गुरुवार को सड़क हादसे में 60 वर्षीय बिंदवा देवी की मौत हो गई। वह पैदल ही सब्जी लेकर चौक से गुजर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने महिला को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे।
जानकारी मिलने पर जमुआ थाना प्रभारी सह डीएसपी नीलम कुजूर और प्रभारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। रोड जाम कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इसके बाद आवागमन शुरू हो पाया। मृतका बिंदवा देवी जमुआ थाना के हरला गांव की निवासी थी और सब्जी बेचने जमुआ चौक पहुंची थी। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।