लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र में खराब मौसम के कारण एक युवक की जान चली गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार रात की है।
बताया जाता है कि कूड़ू थाना क्षेत्र के सलगी गांव के पास एक ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में गिर गया, जिससे 35 वर्षीय बंटी कुमार सिंह की मौत हो गयी जबकि हादसे में 24 वर्षीय सोहन कुमार और 30 वर्षीय रमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक पेयजल आपूर्ति योजना की क्रियान्वयन एजेंसी में काम करते थे।
बताया जाता है कि बंटी, सोहन और रमन ट्रैक्टर पर सवार होकर सलगी से लोहरदगा की ओर आ रहे थे। मौसम खराब होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे बंटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोहन और रमन घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।