सतगावां (कोडरमा)। सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के हलकुशा स्थित संत सरस्वती आवासीय विद्यालय में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रखंड प्रमुख ललीता देवी, मुखिया सदानंद यादव, विद्यालय निदेशक कृष्णनन्दन प्रसाद, समाजसेवी दीपेश अग्रवाल, विकास पांडेय, राघो प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के द्वारा प्रार्थना व सरस्वती वंदना के साथ की। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, रिकाॅर्डिंग नृत्य, देशभक्ति गीत एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं दर्शकों ने छात्र छात्राओं के प्रत्येक कार्यक्रम प्रस्तुति पर तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। मौके पर विद्यालय के निदेशक व विद्यालय परिवार के द्वारा कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, समाजसेवियों व गण्यमान्य लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर धर्मनारायण प्रसाद यादव, वृजनन्दन प्रसाद उर्फ हाकिम, बासुदेव पंडित, अरविंद यादव के आलावे काफी संख्या में पुरुष व महिला मौजूद थे।