WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खबर मन्त्र संवाददाता
लातेहार। लातेहार पुलिस के द्वारा प्रतिबंधित जेजेएमपी के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पप्पू लोहरा लवलेश गंझु एवं शिवा सिंह के विरुद्ध रंगदारी मांगने, गाली गलौज, धमकी देने एवं मारपीट करने के आरोपी है। इनके खिलाफ लातेहार कांड संख्या 61/21 दिनांक 12/03/2021 धारा 341/323/385/387/504/506/34 आईपीसी एवं 17 सीलए एक्ट के वादी विजय प्रसाद के लिखित आवेदन पर प्रतिवेदित हुआ है। इनके घर पुलिस ने बिते दिनों इश्तेहार चिपकाया गया है। मौके पर एसआई दिवाकर धोबी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।