कोडरमा। महिलाओं, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के 50 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसी को लेकर डीडीसी ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा के माध्यम से 50 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ देने पर चर्चा किया गया और लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया।
साथ ही 50 से 60 वर्ष के लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही पेंशन से संबंधित समस्या को सुना गया। बता दें कि पेंशन योजना से योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए 20 से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों व वार्डों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो आवश्यक दस्तावेज साथ में रखेंगे।