मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह ने की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कुछ मुद्दों पर सदस्यों ने हंगामा करने का भी प्रयास किया, मगर प्रखंड प्रमुख ने सब को शांत कर के मामले को आगे बढ़ाया। पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख ने अबुआ आवास का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में आहर्ता रखने वालों का नही हो रहा है और जो आहर्ता नहीं रखते हैं उनका अबुआ आवास मिल रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं मुखिया रणजीत कुमार सिंह ने मुद्दा उठाया कि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए लाभुकों से 5000 से 6000 रुपये लेकर ग्रीन कार्ड बनाया जा रहा है एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीबों का दिया गया लिस्ट को दरकिनार कर दिया जाता है। पेयजल एवं स्वक्षता विभाग के द्वारा कई महीनों से चापाकल का मरम्मत नही हो पा रहा है, तहसील कचहरी में राजस्व कर्मचारी कभी नही बैठते हैं, वो कम से कम सप्ताह में दो दिन बैठें। उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय से निकलने वाला पानी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के पास जमा होकर दुर्गंध फैला रहा है, इसकी कोई व्यवस्था किया जाय। वहीं पंसस नसीम अंसारी ने मुद्दा उठाया कि डीलर राशन लेने के लिए फिंगर प्रिंट ले लेने के बाद आठ दिनों के बाद राशन देने का मुद्दा उठाया। इस पर एम ओ ने बताया कि फिंगर प्रिंट लेने के बाद तुरत अनाज देना है।
पंसस नितिन चन्द्र गुप्ता ने कहा कि 15वीं वित्त 2021-2022 में जो काम हुआ उसका अभी तक पेमेंट नही हुवा है। इस पर बीडीओ सना उस्मानी ने कहा कि बहुत जल्द पेमेंट हो जायगा। कई पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं चापानल, नाली समेत अन्य मुद्दों को उठाया। वहीं आगली बार से पंचायत समिति सदस्य की बैठक में आमंत्रित मुखिया के रूप में चार पंचायत के मुखिया का चयन किया गया, जिसमें नवाडीह, देवीपुर, कादोडीह, सिमरिया पंचायत के मुखिया आमंत्रित रहेंगे। मौके पर पिंकी देवी, परमेश्वर कुशवाहा, राकेश रंजन, कमल किशोर सिंह, रणजीत कुमार सिंह, कैलाश यादव, माधुरी कमारी, बिभा कुमारी, नितिन चन्द्र गुप्ता, दीपक कुमार, धानेश्वर यादव, नसीम अंसारी, गोविंद यादव, गीता देवी, रहेना खातुन, सहदेव यादव, मधु कुमारी आदि मौजूद थे।