कोडरमा। झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित ओवरब्रिज के समीप सोमवार की शाम पत्रकार संतोष मिश्रा की मौत मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है़।
दिवंगत पत्रकार की पत्नी रंजीता कुमारी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने धारा 302, 120बी, 279 व 34 आईपीसी के तहत कांड संख्या 33/24 दर्ज किया है़। दर्ज मामले में एनएचएआई हजारीबाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बरही से कोडरमा तक फोरलेन का निर्माण करा रही कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शन के मालिक, साइट इंचार्ज व अन्य पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया है, पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी। मंगलवार को पत्रकार संतोष मिश्रा का अंतिम संस्कार पानी टंकी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया। पुराना बस स्टैंड स्थित आदर्श नगर स्थित आवास पर उनका शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया, परिजनों की चित्कार से हर आंख नम हो गईं। शहर के बुद्धीजिवियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में पत्रकार व अन्य लोग शामिल हुए़।
सोमवार शाम घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम रखा। देर रात करीब 11 बजे एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, कोडरमा सीओ कमल किशोर सिंह, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करने सहित अन्य आश्वासन देने पर जाम को हटाया गया। देर रात मृतक का शव अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज के आदेश पर मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।