कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय के स्वीप ब्रांड एम्बेसडर मो. सम्मीउल्ला ने सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सदस्यों को मतदाता शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की महापर्व है। हमें दृढ़ संकल्पित होकर आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए समाज में नित्य दिन जागरुकता लाने की आवश्यकता है। साथ ही राष्ट्र विकास में अपनी पुरी योगदान देना है।
मौके पर डॉ. मनीष कुमार पासवान, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, मनीष सिन्हा, डॉ. पूजा, स्वर्ण सिंह, दिलीप यादव, बीरेंद्र यादव, सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय, निशा कुमारी, मुख्तार आलम, सुधीर साव, नागेश सिंह, दीपा कुमारी, मनीषा, चांदनी कुमारी, सीमा जोजो, पुजा कुमारी, अंगुरी खातून, रिंकी कुमारी, पूनम कुमारी आदि लोग मौजूद थे।