मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत करबला नगर स्थित गुलशने मदीना मस्जिद परिसर में बुधवार की शाम 16वें रमजान के मौके पर नौजवान कमेटी के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों रोजेदार उपस्थित होकर रोजा इफ्तार पार्टी का आनन्द उठाया।
रोजा इफ्तारी पार्टी के पूर्व मस्जिद के ईमाम मौलाना ईकबाल अहमद ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर देश व दुनिया में अमन चैन कि दुआ मांगी। ईफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बूढ़े बुजुर्ग नौजवान व बच्चे बड़ी संख्या में शिरकत किया। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। वहीं मस्जिद के ईमाम मौलाना ईकबाल अहमद ने कहा कि रमजान उल मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदार को ईफ्तार कराता है।
अल्लाह ताला उसे रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस तरह के इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारगी भी बढ़ता है। मौके पर मिन्हाज अंसारी, मो. अबुल रजा, समीम अंसारी, नौसाद अंसारी, महताब आलम, मकबूल आलम, इल्यास अंसारी, मुमताज़ अंसारी, आजाद शेख, समसुल अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।