कोडरमा। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय पूर्व व्यवसायिक अंतर्गत बस्ता रहित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन किया गया।
कार्यशाला समापन के अवसर पर संस्थान के प्राचार्या सरिता कुमारी ने राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताए गए विभिन्न गतिविधियां जो पूर्व व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित थे, उसे विद्यालय स्तर पर बताया जाए एवं बच्चों को शिल्प एवं कौशल आधारित शिक्षण से उन्हें अवगत कराया जाए ताकि वह अपने पसंदीदा क्षेत्र में अपने कौशल को उभार सके। वहीं प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ने कहा की शिल्प एवं कौशल परक शिक्षा ही उनके भविष्य को संवारने का काम कर सकता है। इसलिए पूर्व व्यवसायिक शिक्षण के माध्यम से विद्यालय में 10 दिवसीय बस्ता रहित कक्षा का आयोजन वर्ष भर में किया जाए।
वहीं संस्थान के संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद ने पूर्व व्यावसायिक शिक्षण से संबंधित बातों को अपने गीत के माध्यम से पेश किया और पूर्व व्यावसायिक शिक्षण को विद्यालय स्तर पर बढ़ावा देने पर जोर दिया। मौके पर अनमोल कुमार, अरविंद कुमार दास, अरविंद कुमार, राजेंद्र कुमार, सुमंत कुमार आदि मौजूद थे।