कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा विधानसभा की कोर कमिटी, मंडल प्रभारी एवं सभी मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्री की बैठक सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक डाॅ. नीरा यादव, कोडरमा विधानसभा प्रभारी अभिमन्यु प्रसाद उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन जिला महामंत्री शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने किया। बैठक में कोडरमा विधानसभा कोर कमिटी विचार विमर्श किया।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा सभी मंडल अध्यक्षों को अभी से बुथ अध्यक्षों के साथ एवं शक्ति केन्द्र के प्रभारी के साथ बैठक करें और बुथ सम्मेलन एक सप्ताह के अन्दर करें तथा मोदी जी का संदेश घर घर पहुंचाएं। वहीं डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष आज से ही सभी घरों में जाकर नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दें। वहीं जिला प्रभारी अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा को 400 प्लस सीटों पर जीत दिलाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से विजयी बनावें।
वहीं जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि मंडल के प्रभारी मंडल अध्यक्ष के साथ समन्वय कर बूथ अध्यक्षों की बैठक हर पंचायत में करें और पन्ना प्रमुख बनाकर पन्ना प्रमुख को दायित्व दें कि वह अपने पन्ने में जितने मतदाता हैं उनके घरों में जाकर उनसे संपर्क करें और मोदी जी का संदेश दें और कोडरमा लोकसभा को 6 लाख से ज्यादा मतों से जीत कर अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद करें। वहीं नितेश चंद्रवंशी ने कहा आप छोटी-छोटी बैठक करें और कार्यकर्ताओं में उत्साह जागृत करें हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करें।
मौके पर रमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, राजकुमार यादव, देवनारायण मोदी, शिवलाल सिंह, चन्द्रशेखर जोशी, विरेन्द्र मेहता, विजय साव, विरेन्द्र सिंह, अनिल यादव, प्रभाकर लाल रावत, राजकुमार यादव, सुनील सिन्हा, बेलु सिन्हा, विनय मोदी, रामचंद्र राम, दिनेश सिंह, राजेश सिन्हा, विजय यादव, नरेन्द्र पाल, जयशंकर प्रसाद, मुकेश राम, महेश वर्मा, मनोज मेहता, सुनील यादव, लखन पासवान आदि लोग मौजूद थे।