रांची। पुलिस ने बाजुद्दीन उर्फ छोटू रंगसांज की हत्याकांड का खुलासा करते हुए फिरदोस खान उर्फ गुड्डू खान को गिरफ्तार किया है। वह गढ़वा का रहने वाला है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 23 मार्च को डेली मार्केट थाना क्षेत्र में बाजुद्दीन उर्फ छोटू रंगसांज की गेाली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह अपनी पत्नी और बच्चें के साथ कपड़ा खरीदने गया था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने साजिश के तहत गोली माकर हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जबकि एक अपराधी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ गढ़वा में 14 मामले दर्ज है। पूछताछ में अपराधी ने बताया कि मृतक से पुरानी दुश्मनी रहने के कारण अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बाजुद्दीन उर्फ छोटू रंगसांज की गोली मारकर हत्या की थी।