डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पुरनाडीह मौजा स्थित बंद पड़े खदान से डोमचांच इंटर काॅलेज के 12वीं कक्षा की छात्रा का शव बुधवार को बरामद किया गया है। वहीं मृतका की पहचान 21 वर्षीय प्रीति कुमारी पिता कन्हाय साव ग्राम पुरनाडीह प्रखंड डोमचांच निवासी के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री 27 मार्च दोपहर 12 बजे से लापता थी, इसे लेकर खोजबीन बहुत किया परंतु नहीं मिली। फिर 28 मार्च को नवलशाही थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन देकर खोजबीन कर मदद की गुहार लगाए। वहीं 3 अप्रैल को मृतका के पिता खदान तरफ गए तो पुत्री का शव देखा, हो हल्ला करने पर ग्रामीणों का जमावडा लगना शुरू हो गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर नवलशाही थाना प्रभारी नितेश कुमार अपने पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतका के परिजनों के अनुसार युवती ने आत्महत्या की है। मौके पर सीओ रविंद्र पाण्डेय व पुलिस जवान मौजूद थे।