कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में डोमचांच प्रखंड सभागार में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ बैठक की। बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, दिव्यांग मतदाताओं का आकलन, मतदाताओं का मतदाता सूची से सत्यापन, अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृत मतदाता, मतदान केंद्रों पर वाॅलिंटियर की चयन, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जो मतदान करने पर बिल्कुल असमर्थ हैं, उनके लिए वाहन की व्यवस्था के लिए आकलन, मतदान केंद्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप, नये मतदान केंद्रों के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने, पोस्टल वैलेट से संबंधित समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
उपायुक्त ने सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, बिजली, पेयजल, पोलिंग पार्टियों को बैठने और रहने के लिए स्थान, बेंच डेस्क की व्यवस्था, रनिंग वाटर इत्यादि की व्यवस्था की पूरी तरह से आकलन करें।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि डोमचांच प्रखंड में 14 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं, उन सभी मतदान केन्द्रों के बारे में मतदाताओं को जानकारी दें। साथ ही कहा कि सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से सत्यापित करें। सभी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करायें और एप्प के माध्यम से मतदाता सूची से नाम चेक करायें। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस कुजुर, बीडीओ डोमचांच भोला पांडेय, सीओ रविन्द्र पांडेय व सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य मौजूद थे।