लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैयाटांड़ गांव के तालाब से कोलियरी कर्मी और उसके दो मासूम बच्चों का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान तिलैयाटांड़ निवासी विनोद उरांव (35), अंकित कुमार (13) तथा प्रिया कुमारी (8) के रूप में हुई है। तीनों का शव एक मोटरसाइकिल में बांधकर तालाब में फेंक दिया गया था।
जानकारी के अनुसार विनोद उरांव गत रविवार को अपने दोनों बच्चों को मैक्लुस्कीगंज स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पहुंचाने के लिए निकले थे। परंतु रविवार के बाद उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार को गांव के कुछ लोगों ने तालाब के पानी में कुछ कपड़ा देखा। शक के आधार पर जब लोगों ने पानी में जाकर देखा तो वहां मोटरसाइकिल में बंधा हुआ विनोद उरांव और उसके दो बच्चों का शव पाया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा था। थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इधर कोलियरी कर्मी और उनके दो बच्चों के शव बरामद होने की घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। इस संबंध में क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चे भी हो रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन आरम्भ कर दी गई है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।