मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड क्षेत्र में फिर एक बार बिना अनुमति के शीशम के कीमती पेड़ काटने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। यह पेड़ कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित मरकच्चो डाक बंगला के समीप का है, वहीं पेड़ काटे जाने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा सीओ को दी गई। जिसके उपरांत सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने जांच हेतु एक टीम का गठन किया।
वहीं जांच टीम में राजस्व उप निरीक्षक, प्रभारी अंचल निरीक्षक एवं अंचल अमीन से स्थानीय जांच कराया गया। जांच के उपरांत पाया गया कि स्थल पर सूखे हुए पेड़ काट कर कई टुकड़ों में विभाजित कर दो जगह पर रोड के किनारे पड़े हुए हैं। वहीं काटे गये पेड़ के जड़ को जला कर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया।
पुछताछ में पता चला कि यह पेड़ सतीश बर्णवाल पिता कैलाश बर्णवाल के द्वारा कटवाया गया है। इस संबध में सीओ ने बताया कि कटे हुए पेड़ की जांच कर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल कोडरमा को रिपोर्ट भेज दी गई है।