धनबाद । धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ नित्यानंद के आवास के बगल में नाले में शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो आज दोपहर यहाँ से गुजर रहे लोगों ने नाले में एक व्यक्ति की लाश तैरता हुआ देखा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव पूरी तरह से फूल गया था, जिससे लोगों को लग रहा था कि यह कोई पुतला है। अन्ततः इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की पहचान फिलहाल नही हो सका है। व्यक्ति की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति को कल शाम बैठा हुआ देखा गया था। उस वक्त यह शराब के नशे में था। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने में जुटी है।