कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वीप कोडरमा के बैनर तले आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं को चुनाव से संबंधित कई पहलुओं पर जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने सभी से लोकसभा चुनाव में अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक एक वोट कीमती है, जो राष्ट्र के विकास में सार्थक साबित होता है। वहीं सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया। संजीव कुमार ने एप से संबंधित जानकारी भी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाईन ऐप आपको निर्वाचक नियमावली में अपना नाम ढूंढने, प्रारूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने और शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
इस मौके पर मतदाता जागरूकता संबंधी पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर राजेश पांडेय, मो. सेराज, विनोद यादव, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, डॉ. मनोज विश्वकर्मा, मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, शाहिद खान, श्रवण कुमार, राजू मंडल, सेन्टू कुमार, गौरव कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।