WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कुडू-लोहरदगा । कुडू थाना क्षेत्र के कुडू चंदवा मुख्य पथ पर बीते देर रात्रि जांच के दौरान एक अवैध मवेशी लदा पिकअप वाहन पुलिस ने जब्त किया। साथ ही इसमें सवार छह लोगो को भी हिरासत में ले लिया।जानकारी अनुसार पिकअप संख्या जे एच 03ए जे 2503 चंदवा के तरफ से कुडू आ रही थी, तभी कुडू पुलिस ने वाहन को रुक कर जांच की तो गाड़ी में अवैध मवेशी लदा मिला जिसके बाद गाड़ी को जब्त कर कुडू थाना लाया। पिकअप में 10 मवेशी लोड थे जिसमे एक मवेशी की स्थिति खराब है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।साथ ही पकड़े गए मवेशियों को ग्रामीणों के बीच वितरण करने की बात कही है।