झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर रविवार को तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता सिटी मैनेजर डाॅ. अरविंद कुमार मोदी एवं संचालन थाना प्रभारी विनय कुमार ने किया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। ऐसे में त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कहीं भी असामाजिक तत्वों की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की।
बैठक के दौरान लोगों ने त्यौहार में विशेष साफ-सफाई एवं लाइटिंग व्यवस्था की मांग की। जिसे सिटी मैनेजर ने नगर परिषद के माध्यम से पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के दौरान भीड़ भाड़ वालों इलाके में पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी, वहीं पुलिस पेट्रोलिंग भी सख्त रहेगी। बैठक में बलराम यादव, अरशद खान, विनोद विश्वकर्मा, गंदोरी रजक, विशाल भदानी, मो. यूसुफ अंसारी, उमेश सिंह, शमीम अहमद, मो. सद्दाम, राजू यादव, दिनेश सिंह, मो. इम्तियाज, सत्यदेव राय, घनश्याम तुरी समेत कई लोग मौजूद थे।