WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत निवासी बीरेंद्र सिंह पिता दुलारचंद सिंह तथा दुलारचंद सिंह पिता स्व बबनी सिंह सी30/97 अभियुक्त को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि दोनों पिता पुत्र करीब 27 वर्षो से फरार चल रहे थे। वहीं पुलिस ने एक अन्य गैर जमानती जीआर-101/20 के अभियुक्त ईटांय निवासी धर्मेंद्र राजवंशी पिता राजेन्द्र राजवंशी को भी गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तारी दल में थाना प्रभारी विजय गुप्ता, एसआई बृज नन्दन प्रसाद, हवलदार रामदेव यादव पुलिस बल व स्थानीय चैकीदार शामिल थे।