सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड के सुदूरवर्ती कोठियार पंचायत अंतर्गत पचाने गांव में रविवार को भगवती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरआत कलश यात्रा के साथ हुई। वहीं जिसमें मुख्य अतिथि जिपद सदस्या नीतू कुमारी के द्वारा फीता काटकर यज्ञ मंडप का उद्घाटन किया गया।
वहीं सर्वप्रथम यज्ञाचार्य उपेंद्र पांडेय के द्वारा मंत्रोचारण के साथ सैकड़ों महिलाओं के द्वारा पचाने स्थित सोवा नदी में कलश में जल भर कर गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ झूमते हुए यज्ञ मड़प में कलश को रखा गया। ज्ञात हो की यज्ञाचार्य उपेंद्र पांडेय के द्वारा ही संध्या काल में कथा का अनुश्रवण कराया जायेगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, पूजा समिति के अध्यक्ष जुलुमधारी राय, जुगल राय, जागेश्वर राय, मुकेश राय, गणेश राय, दिलीप राय, सुरेश राय, राजेश राय, दिलचंद राय, मदन राय, सुखदेव राय, अंकिता देवी, गायत्री देवी, पूजा देवी, गीता देवी, कुंती देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।