मेदिनीनगर / निलंबर पीतांबरपुर । पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में आम गरीब जनता को हो रही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने नल जल योजना के तहत भूमि पूजन किया।इस योजना से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।इसके तहत विधायक ने नीलांबर पीताम्बरपुर प्रखंड के ग्राम कुंदरी अंबेडकर चौक,ग्राम पिपरा खुर्द,ग्राम दारुडीह,में जल नल योजना का भुमि पूजन नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश आजादी के बाद से लेकर आज तक इस विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों के मूलभूत सुविधाओं को दूर नहीं किया जाना बेहद दुख की बात है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब पाकी विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता था।आज केंद्र की मोदी सरकार एवं झारखंड में पूर्व भाजपा की सरकार के कारण नक्सलवाद पर काफी हद तक लगाम लगाया गया है।इसके बावजूद भी पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया। जिस कारण जनता को कई प्रकार के कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व में लूट की योजना बनाकर छूट दी जाती थी। जिस कारण जनता अपने आप को घोर उपेक्षित महसूस करती थी ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पाकी विधानसभा क्षेत्र के गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है।वही नल जल योजना से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
श्री मेहता ने कहा कि मेरे रहते पाकी विधानसभा क्षेत्र को लूटने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है की अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरने पहुंचे। जिसे मैं पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं।उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि आने वाले समय में आपको दो-दो चुनाव का सामना करना है। इसलिए सोच समझकर पार्टी का चयन करें। ताकि आपके गांव घर का विकास हो सके।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, प्रो बच्चन ठाकुर,तरहसी प्रखंड के मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता,भीम शुक्ला,चंदन सोनी, सुधीर तिवारी,पिपरा पंचायत के मुखिया शैलेश सिंह,जितेंद्र मेहता, जितेंद्र शुक्ला,दारूडीह पंचायत के मुखिया बिगन महतो व अन्य लोग उपस्थित थे।