पाकुड़। विधायक दिनेश मरांडी ने शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा अंतर्गत दरादर मैदान में आयोजित फुटबॉल फाइनल खेल का शुभारम्भ किया व विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। विधायक के आगमन पर स्थानीय लोगो ने आदिवासी परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। झिलिमिली क्लब द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचे हाथीबथान टीम व कुटलो टीम के बीच जमकर मुकाबला हुआ। सेकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखण्ड के हेमन्त सोरेन की सरकार खेल व खिलाड़ियो की विकास को लेकर कई कार्यक्रम संचालित किए हुए है। आज कई खेलो में झारखण्ड के खिलाड़ियो ने राज्य व देश का नाम रौशन किया है।
सरकार आमलोगों की विकास को लेकर कृत संकल्पित है। इसको लेकर कई कल्याणकारी व विकासमूलक योजनाएं धरातल पर लाई है। इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली , जिला सचिव सुलेमान बास्की , बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा , इसहाक अंसारी , असजद अहमद , बाबूजी हेम्ब्रम , मुखिया जोसेफ मालतो , ताला मुर्मू , सुशील हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।