जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत संत मेरी पब्लिक स्कूल नौकाडीह में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार राणा ने बताया कि यह परीक्षा मार्च से आरंभ हुआ एवं सोमवार को परिणाम पत्र दिया गया। इस परीक्षा में प्रियांशी कुमारी 98.1 प्रतिशत लाकर विद्यालय की टाॅपर बनी। वहीं निकिता कुमारी 94.1 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी, पिं्रस कुमार, दीपिका कुमारी, सन्नी कुमार, शुभम कुमार, ऋषि राज सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बेहतर परिणाम विद्यार्थियों के मेहनत और लगन को दशार्ता है। वहीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। वहीं विद्यालय के निर्देशक पिंटू मोदी, प्राचार्य दिलीप कुमार राणा, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौके पर रवि पासवान, रामजी यादव, कमलिका राणा, चांदनी परवीन, मनीष मोदी समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।