खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी द्वारा इंटक के राष्ट्रीय कमिटी का गठन कर शुक्रवार शाम को जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय कमिटी में झारखंड के बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को उपाध्यक्ष का बड़ा दायित्व डॉ रेड्डी ने सौंपा है। वही टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी को वरीय सचिव,झारखंड इंटक के कायार्वाहक अध्यक्ष राकेशवर पांडेय को वरीय सचिव, रघुनाथ पांडेय , आर रवि प्रसाद एवं विजय खां को सचिव, देविका सिंह एवं सतीश कुमार सिंह को कमेटी मे संगठन सचिव मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय कमेटी की लिस्ट जारी होते ही प्रदेश इंटक सचिव शैलेश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता बिस्टुपुर गोलचक्कर पर एकत्रित हुए एवं लड्डू वितरण व आतिशबाजी कर प्रसन्नता जाहिर की। शैलेश पांडेय ने कहा की डॉ जी संजीवा रेड्डी ने युवाओं को संगठन के उच्चतम पद पर मनोनीत कर भविष्य का संकेत दिया है, डॉ रेड्डी हमेशा युवाओं को आगे बढाने का काम करते हैं। उन्होंने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल को फोन लगाकर कार्यकरताओं से बातचीत कराई एवं कार्यकरताओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेसित की। ज्ञात हो की इंटक के दिल्ली में मार्च में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो चुका था जिससे सर्वसम्मति से डॉ जी संजीवा रेड्डी को अध्यक्ष चुना गया था एवं कमेटी गठन का अधिकार उन्हें सौपा गया था, जिसके बाद आज डॉ रेड्डी ने राष्ट्रीय कमेटी का लिस्ट जारी किया है।
अनूप सिंह उर्फ जयमंगल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने एवं अन्य नेताओं को पद मिलने पर इंटक नेता शैलेश पांडेय, इंटक नेता संजीव रंजन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पार्षद डा पारितोष सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।