WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार मई को पूछताछ करेंगे। ईडी ने उन्हें समन भेजकर ऑफिस में तलब किया है।
आईएएस छवि रंजन के अलावा रांची सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को भी नए सिरे से समन जारी कर बुलाया है। वैभव मणि त्रिपाठी को एक मई और अग्रवाल को आठ मई को ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया है।
सनद रहे कोलकाता से फर्जी कागजात बनाकर जमीन रजिस्ट्री के इस कथित मामले की जांच में ईडी को अब तक कई अहम दस्तावेज हाथ लग चुके हैं। ईडी ने सेना की जमीन समेत अन्य जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मामले में छवि रंजन से 24 अप्रैल को पूछताछ की थी।