कोडरमा। संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर जिले भर में देर रात तक सैकड़ों जगह संविधान बचाने की शपथ लेते हुए मनाया गया। वहीं बरसोतियाबर में अम्बेडकर समारोह समिति के बैनर तले धुमधाम से भव्य रूप में जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया, जहां संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भारत का संविधान जिन्दाबाद, संविधान बचाओ देश बचाओ, जय भीम आदि नारे जोरदार रूप में लगाए जा रहे थे।
अतिथियों का स्वागत नीला गमछा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समारोह समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सिकन्दर कुमार दास ब संचालन राजकुमार दास ने किया। समारोह को मुख्य रूप से सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, जिला सचिव रमेश प्रजापति, दलित शोषण मुक्ति मंच के अध्यक्ष दिनेश रविदास, पूर्व एलडीएम कालीचरण दास, पूर्व इंजीनियर जगदीश राम, प्रकाश अम्बेडकर, एक्टू नेता विजय पासवान ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया।
वहीं मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था, वह अधुरा है और उसे कमजोर किया जा रहा है। आज भारत को शोषण मुक्त, समतामूलक बनाने के लिए आर्थिक शोषण के साथ साथ जातिगत भेदभाव और शोषण से मुक्ति अत्यंत जरूरी है। साथ ही महिलाओं के साथ भेदभाव, धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत और कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ बोलना जरूरी है। धर्मनिरपेक्ष संविधान और लोकतंत्र पर हमले तेज हो रही हैं और काॅरपोरेट हितैषी, सांप्रदायिक राजनीति व विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए इन हमलों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाना देश की जरूरत है। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने अम्बेडकर के विचारों से संबन्धित गीत हिन्दी, नागपुरी और भोजपुरी भाषा में गाकर लोगों का मनोरंजन करते रहे।
मौके पर अर्जुन पासवान, सुनील कुमार दास, शम्भु कुमार दास, मुकेश पासवान, बिरेन्द्र पासवान, कृष्णा पासवान, दीपक दास, शंकर दास, पप्पू दास, गुडू पासवान, कुलदीप दास, राजवीर दास, सोनू दास, अजय दास, उमेश दास, पिंकु दास, बब्लू दास सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।