कोडरमा। श्रद्धा और उत्सव के माहौल के बीच, तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में भारत रत्न तथा भारतीय संविधान के वास्तुकार डाॅ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी। विद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुवात डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, उप प्राचार्या अंजना कुमारी एवं शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर की गयी।
छात्र अतिशय जैन ने हिंदी भाषण एवं छात्र अनुराग आर्यन ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। वहीं छात्र त्रीजल राज एवं कुशाग्र कुबेर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जीवनी सबके सामने प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की यह उत्सव डॉ. अंबेडकर की स्थायी विरासत की याद दिलाता है, जो पीढ़ियों को एक अधिक न्यायसंगत और समावेशी समाज के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। वहीं विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने छात्रों को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों और व्यक्तिगत जीवन में डाॅ. अंबेडकर के दृढ़ता, ज्ञान और करुणा के मूल्यों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रा आरुषि सिन्हा एवं आद्या यादव ने किया।
मौके पर सीसीए संयोजक पंकज उपाध्याय, शिक्षक रतन पांडेय, नीलिमा श्रीवास्तव, अर्जुन मंडल, पूजा कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।