डोमचांच (कोडरमा)। जी.एस. पब्लिक स्कूल में सोमवार को दमकल विभाग आॅफिसर बिमल चंद्र मांजी तथा उनके सहयोगी हेमंत कंदूला के द्वारा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्रों को आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार तथा उप निदेशक नीरज कुमार ने उन्हें मोमेंटो तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वहीं शिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा डेमो के माध्यम से आग पर काबू पाने और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के संचालन के बारे में जानकारी दी गयी।
जिला अग्निसमन प्रभारी ने छात्रों को हर तरह से होने वाले आग पर काबू करने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि अचानक आग लगने से घबराना नही है विवेक का इस्तेमाल करते हुए सही तरीके से हम आग पर काबू पाना चाहे तो यह मुश्किल कार्य नही है। वहीं विद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न तरह के पोस्टर बनाए गए तथा बच्चों के बीच आग पर कैसे काबू पाएं उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।