लातेहार। जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू गांव के पास मंगलवार की रात दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई ।जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया । मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटाटोंगरी निवासी जितेंद्र गंझू (22),रविन्द्र गंझू (21) और हेरहंज के चुकू गांव निवासी सूरज यादव (30) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि सूरज यादव ,राहुल यादव एवं पवन यादव बाइक में सवार होकर बरहमोरिया बाजार जा रहे थे । वहीं दूसरी ओर विपरीत दिशा से हेरहंज चूकू निवासी रविन्द्र गंझू , जितेंद्र गंझू एवं झूनीया देवी चंदवा से बाइक में सवार होकर अपने घर चूकू लौट रहे थे। इसी दौरान हुम्बू पेट्रोल पम्प के समीप दोनों बाइक आपस में टक्कर हो गई। जिससे बाइक में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद हेरहंज पुलिस सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई ।जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सूरज कुमार यादव और जितेन्द्र गंझू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। लेकिल अस्पताल से निकलने के थोड़ी देर बाद ही रविन्द्र गंझू की भी मौत हो गयी । इधर पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है।