कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं श्री अरबिंदो योगा एंड नाॅलेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 9 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक 30 घंटों का वैल्यू एडेड ऑनलाइन योगा एंड मेडिटेशन सर्टिफिकेट कोर्स का समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर किया, तत्पश्चात् कार्यक्रम में श्री अरबिंदो योगा एंड नाॅलेज फाउंडेशन की संस्थापक डाॅ इंद्राणी एवं निदेशक डाॅ. किरण बाला पटेल ने कार्यक्रम में जुड़े सभी प्रतिभागियों सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक होते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की उपनिदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि इस योगा एवं मेडिटेशन कोर्स के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं ने योगा एवं मेडिटेशन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। इस कोर्स का सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योग एवं मेडिटेशन हम सभी के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में इसको अपनाना चाहिए।
वहीं सोनाली कुमारी, सोनू पंडित व सुनील कुमार वर्मा ने रिपोर्ट प्रेजेंटेशन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु शिफा नूरी, रिंकी कुमारी एवं पूनम कुमारी ने अपने अनुभव साझा किया। वहीं मुख्य वक्ता डाॅ. प्रेम लाल पटेल बैचलर आॅफ नैचुरोथेरेपी एंड योग विज्ञान रायपुर छत्तीसगढ़ ने कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है। योग एवं मेडिटेशन सभी को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए।
मौके पर प्राचार्या डाॅ. मृदुला भगत, डाॅ. मनीष कुमार पासवान, मनीष कुमार सिन्हा, अंगुरी खातून, दिलीप साव, इफ्तेकार अंसारी, लक्ष्मण कुमार, महिमा बग्गा, मुकेश दास, पुष्पा कुमारी, जितिन कुमार, विनीता बर्णवाल, उमा कुमारी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।