WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा वाइन शाॅप के समीप सोमवार रात को पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ इंदरवा निवासी अशोक कुमार पिता रामकिशन यादव, सुरेश यादव रतनपूरा दिबौर निवासी सुभाष कुमार पिता राजकुमार पंडित, झरीटांड़ इंदरवा निवासी सकलदेव कुमार पिता रामधनी यादव को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारों लोग अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से बिहार भेजने की तैयारी में थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही करवाई की गई। इस कार्यवाई में स्काॅर्पियो संख्या जेएच02एच/0009 व मोटरसाइकिल संख्या जेएच12एम/3970 को जब्त किया गया।
वहीं खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार लोगों को कोडरमा थाना कांड संख्या 88/24 के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी।